अनुच्छेद 248 / Article 248

परिचय / Introduction

  • भारत का संविधान / Constitution of India
  • भाग 11 / PART XI
  • संघ और राज्यों राज्यों के बीच संबंध / RELATIONS BETWEEN THE UNION AND THE STATES
  • अध्याय 1 / CHAPTER I
  • विधायी संबंध / LEGISLATIVE RELATIONS
  • विधायी शक्तियों का वितरण / Distribution of Legislative Powers

मूलपाठ

अनुच्छेद 248. अवशिष्ट विधायी शक्तियाँ—

(1) 1[अनुच्छेद 246क के अधीन रहते हुए, संसद्] को किसी ऐसे विषय के संबंध में, जो समवर्ती सूची या राज्य सूची में प्रगणित नहीं है, विधि बनाने की अनन्य शक्ति है।

(2) ऐसी शक्ति के अंतर्गत ऐसे कर के अधिरोपण के लिए जो उन सूचियों में से किसी में वर्णित नहीं है, विधि बनाने की शक्ति है।

1संविधान (एक सौ एकवाँ संशोधन) अधिनियम, 2016 की धारा 3 द्वारा (16-9-2016 से प्रभावी) “संसद्” के स्थान पर प्रतिस्थापित।

Text

Article 248. Residuary powers of legislation—

(1) 1[Subject to article 246A, Parliament] has exclusive power to make any law with respect to any matter not enumerated in the Concurrent List or State List.

(2) Such power shall include the power of making any law imposing a tax not mentioned in either of those Lists.

1Subs. by the Constitution (One Hundred and First Amendment) Act, 2016, s. 3, for “Parliament” (w.e.f. 16-9-2016).

अनुच्छेद 247 / Article 247 🔗

अनुच्छेद 249 / Article 249 🔗

Scroll to Top