परिचय / Introduction
- भारत का संविधान / Constitution of India
- भाग 16 / PART XVI
- कुछ वर्गों के संबंध में विशेष उपबंध / SPECIAL PROVISIONS RELATING TO CERTAIN CLASSES
मूलपाठ
1[अनुच्छेद 332क. राज्यों की विधान सभाओं में महिलाओं के लिए स्थानों का आरक्षण—
(1) प्रत्येक राज्य की विधान सभा में महिलाओं के लिए स्थान आरक्षित किए जाएँगे।
(2) अनुच्छेद 332 के खंड (3) के अधीन आरक्षित स्थानों की कुल संख्या के यथाशक्य निकटतम एक-तिहाई स्थान अनुसूचित जातियों या अनुसूचित जनजातियों से संबंधित महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएँगे।
(3) प्रत्येक राज्य की विधान सभा में प्रत्यक्षनिर्वाचन द्वारा भरे जाने वाले स्थानों की कुल संख्या के यथाशक्य निकटतम एक-तिहाई स्थान (जिसके अंतर्गत अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों से संबंधित महिलाओं के लिए स्थानों की संख्या भी सम्मिलित है) महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएँगे।]
1संविधान (एक सौ छठवाँ संशोधन) अधिनियम, 2023 की धारा 4 द्वारा (अधिसूचना की तारीख से प्रभावी) अंत: स्थापित।
Text
1[Article 332A. Reservation of seats for women in the Legislative Assemblies of the States—
(1) Seats shall be reserved for women in the Legislative Assembly of every State.
(2) As nearly as may be, one-third of the total number of seats reserved under clause (3) of article 332 shall be reserved for women belonging to the Scheduled Castes or the Scheduled Tribes.
(3) As nearly as may be, one-third (including the number of seats reserved for women belonging to the Scheduled Castes and the Scheduled Tribes) of the total number of seats to be filled by direct election in the Legislative Assembly of every State shall be reserved for women.]
1Ins. by the Constitution (One Hundred and Sixth Amendment) Act, 2023, s.4 (date yet to be notified).