अर्ध विराम (;)

अर्ध विराम (Semi colon) का प्रयोग सीमित स्थितियों में ही होता है। किसी नियम के बाद में आने वाले उदाहरण सूचक ‘जैसे’ के पूर्व; उदाहरण के लिए—

  • मैंने परिश्रम किया है; मुझे अवश्य अच्छे अंक मिलेंगे।
  • महाकुंभ के भंडारे में विभिन्न प्रकार के भोज्य पदार्थ मिल रहे हैं; जैसे— पूड़ी और सब्जी, दाल और चावल, कढ़ी और चावल इत्यादि।

संबन्धित लेख—

Scroll to Top