प्रश्नवाचक चिह्न (?)

प्रश्नवाचक चिह्न ((Sign of interrogation) का प्रयोग अधोलिखित अवस्थाओं में होता है—

  • जहाँ प्रश्न करने या पूछे जाने का बोध हो; जैसे
    • क्या आप प्रयागराज से आ रहे हैं? आपका नाम क्या है?
    • महाकुंभ कहाँ लगता है?
  • एक ही वाक्य में जब कई प्रश्नसूचक उपवाक्य हों और सभी एक ही प्रधान उपवाक्य पर आश्रित हों तो अंतिम उपवाक्य के बाद; जैसे
    • मैं क्या करता हूँ, कहाँ जाता हूँ, क्या करता हूँ यह सब मैं आपको क्यों बताऊँ?
  • जहाँ स्थिति निश्चित न हो; जैसे
    • आप शायद अयोध्या के रहनेवाले हैं?
  • संदेह प्रकट करने के लिए; जैसे
    • क्या कहा, वह परिश्रमी है?
  • व्यंग्योक्तियों में; जैसे
    • भ्रष्टाचार इस युग का सबसे बड़ा शिष्टाचार है, है न?
    • जहाँ घूसखोरी का बाजार गर्म है, वहाँ ईमानदारी कैसे टिक सकती है?
  • व्यंग्यात्मक भाव प्रकट करने के लिए वाक्य के अंत में कोष्ठक में; जैसे
    • आजकल के नेता, गरीबी दूर करने, सांप्रदायिकता समाप्त करने का संकल्प लेकर ही राजनीति में उतरते हैं (?)

निम्नलिखित स्थितियों में प्रश्नसूचक चिह्न का प्रयोग नहीं होता—

  • जिन वाक्यों में प्रश्नसूचक शब्द सम्बम्धसूचक का काम करें; जैसे
    • आपने क्या कहा, मैं कुछ नहीं समझ सका।
  • जब प्रश्नसूचक उपवाक्य का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए न होकर डाँटने के लिए किया जाए; जैसे
    • क्या बात है, चुप रहो।

संबन्धित लेख—

Scroll to Top