वाक्य शुद्धि : PYQs | UP lower Subordinate

मुख्य परीक्षा, 1979

  • अशुद्ध : पूज्यनीय पिताजी को नमस्कार कहना।
    • शुद्ध : पूज्य पिताजी को प्रणाम कहना। / पूजनीय पिताजी को प्रणाम कहना।
  • अशुद्ध : अब तुम आओगे तो मैं जाऊँगा।
    • शुद्ध : जब तुम आओगे तब मैं जाऊँगा।
  • अशुद्ध : मैंने करा।
    • शुद्ध : मैंने किया।
  • अशुद्ध : मैं आपको श्रद्धा करता हूँ।
    • शुद्ध वाक्य : मैं आपका आदर करता हूँ।
  • अशुद्ध : तुमने अपने स्वेच्छा से यह काम किया है।
    • शुद्ध : तुमने स्वेच्छा से यह काम किया है।
  • अशुद्ध : मेरे को पुस्तक चाहिए।
    • शुद्ध : मुझे पुस्तक चाहिए।
  • अशुद्ध : दो पूड़ियाँ सेंक दो।
    • शुद्ध : दो पूड़ियाँ बना दो।
  • अशुद्ध : हम काशी विद्यापीठ में पढ़े हैं।
    • शुद्ध : मैं काशी विद्यापीठ में पढ़ा हूँ।
  • अशुद्ध : वह रुग्ण शय्या पर पड़ा है।
    • शुद्ध : वह रुग्ण अवस्था में पड़ा है। / वह रोग-शय्या पर पड़ा है। / वह रोग-शय्या पर पड़ा है।

मुख्य परीक्षा, 1985

  • अशुद्ध : कल सड़क दुर्घटना में 20 व्यक्ति मारे गये।
    • शुद्ध : कल सड़क दुर्घटना में 20 लोग मारे गये।
  • अशुद्ध : प्रेमचन्द्र का श्रेष्ठतम उपन्यास गोदान है।
    • शुद्ध : ‘गोदान’ प्रेमचन्द का सर्वश्रेष्ठ उपन्यास है।
  • अशुद्ध : आप क्या अभी भोजन नहीं किये हैं।
    • शुद्ध : क्या आपने अभी तक भोजन नहीं किया है?
  • अशुद्ध : मेरा अनुग्रह है कि आप मेरे घर पर आने का आग्रह करें।
    • शुद्ध : मेरा आग्रह है कि आप मेरे घर आने का कष्ट करें।
  • अशुद्ध : अपने को यहाँ से जाने की कोई जल्दी नहीं है।
    • शुद्ध : मुझे यहाँ से जाने की कोई जल्दी नहीं है।
  • अशुद्ध : तुम मेरे तरफ इस तरह क्या देख रहे हो?
    • शुद्ध वाक्य : तुम मेरी तरफ इस तरह क्या देख रहे हो?
  • अशुद्ध : मैने भगवद्गीता पढ़ा है।
    • शुद्ध : मैंने भगवद्गीता पढ़ी है।
  • अशुद्ध : मैंने कल बम्बई जाना है।
    • शुद्ध वाक्य : मुझे कल बम्बई जाना है। (बम्बई का नाम बदलकर अब ‘मुम्बई’ हो गया है।)
  • अशुद्ध : तुम अपनी सुविधानुसार यह काम करना।
    • शुद्ध : तुम अपनी सुविधानुसार यह काम करो।
  • अशुद्ध : उसको यहाँ से गये केवल दस मिनट हुआ है।
    • शुद्ध : उसको यहाँ से गये मात्र दस मिनट हुए हैं।

मुख्य परीक्षा, 1990

  • अशुद्ध : नायक का पति विदेश में है।
    • शुद्ध : नायिका का पति विदेश में है।
  • अशुद्ध : दिवाकर वैद्य को नारी का ज्ञान अच्छा है।
    • शुद्ध : दिवाकर वैद्य को नाड़ी का अच्छा ज्ञान है।
  • अशुद्ध : मनोहर का मकान श्याम से ज्यादा बेहतर है।
    • शुद्ध : मनोहर का मकान श्याम से बेहतर है।
  • अशुद्ध : पर्वत का शिखर ऊँचे हैं।
    • शुद्ध : पर्वत के शिखर ऊँचे हैं। / पर्वत का शिखर ऊँचा है।
  • अशुद्ध : डाल में चिड़िया बैठी है।
    • शुद्ध : डाल पर चिड़िया बैठी है।

मुख्य परीक्षा, 1998

  • अशुद्ध : उसे बीना बजाना नहीं आता है।
    • शुद्ध : उसे वीणा बजाना नहीं आता।
  • अशुद्ध : कमीज की अस्तीन फटी है।
    • शुद्ध : कमीज की आस्तीन फटी है।
  • अशुद्ध : चहारदीवारी के उस पार खाई है।
    • शुद्ध : चहारदीवारी के पार खाई है।
  • अशुद्ध : मैं अनेकों बार बनारस गया हूँ।
    • शुद्ध : मैं अनेक बार बनारस गया हूँ।
  • अशुद्ध : निरपराधी को दण्ड नहीं देना चाहिए।
    • शुद्ध : निरपराध को दण्ड नहीं देना चाहिए।

मुख्य परीक्षा (विशेष चयन), 2002

  • अशुद्ध : उसे अनुत्तीर्ण होने की आशा है।
    • शुद्ध : उसे परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने की आशंका है। / उसे अनुत्तीर्ण होने का भय है।
  • अशुद्ध : ये लोग परस्पर एक-दूसरे से घृणा करते है।
    • शुद्ध : ये लोग एक-दूसरे से घृणा करते हैं।
  • अशुद्ध : राजेश्वर चित्र खींच रहा है।
    • शुद्ध : राजेश्वर चित्र बना रहा है।
  • अशुद्ध : सुधीर बुरी तरह से प्रसिद्ध है।
    • शुद्ध : सुधीर कुख्यात है।
  • अशुद्ध : यह दवात मत छुओ, टूट जायेगी।
    • शुद्ध वाक्य : दवात मत छुओ, टूट जाएगी।

मुख्य परीक्षा, 2002

  • अशुद्ध : वे इन्दौर के वजनदार विद्वान हैं।
    • शुद्ध : वे इन्दौर के प्रतिष्ठित विद्वान हैं।
  • अशुद्ध : उसका गुस्सा उबल रहा था।
    • शुद्ध : उसका गुस्सा उफान पर था।
  • अशुद्ध : आम और कलम शब्द संज्ञा है।
    • शुद्ध : आम और कलम संज्ञा है।
  • अशुद्ध : मुझे आज मेरी बहन को इन्दौर भेजना है।
    • शुद्ध : मुझे आज अपनी बहन को इन्दौर भेजना है।
  • अशुद्ध : हम एक शपथ के नीचे इकट्ठा हुए हैं।
    • शुद्ध : हम एक ध्वज के नीचे इकट्ठे हुए हैं।

मुख्य परीक्षा, 2003

  • अशुद्ध : यहाँ प्रातःकाल के समय का दृश्य बड़ा ही सुहावना होता है।
    • शुद्ध : यहाँ प्रातःकाल का दृश्य बड़ा ही सुहावना होता है।
  • अशुद्ध : यह कविता अनेकों भावों को प्रकट करती है।
    • शुद्ध : यह कविता अनेक भावों को प्रकट करती है।
  • अशुद्ध : आप अपने कथन का स्पष्टीकरण करने के लिए बाध्य हैं।
    • शुद्ध : आप अपने कथन का स्पष्टीकरण देने के लिए बाध्य हैं।
  • अशुद्ध : इस कविता में प्रयुक्त शब्द केवल संकेत मात्र हैं।
    • शुद्ध : इस कविता में प्रयुक्त शब्द केवल संकेत हैं। / इस कविता में प्रयुक्त शब्द संकेत मात्र हैं।
  • अशुद्ध : मैने बाजार से धागा, कंघी, दर्पण और पुस्तकें खरीदे।
    • शुद्ध : मैंने बाजार से धागा, कंघी, दर्पण और पुस्तकें खरीदीं। (‘पुस्तक’ स्त्रीलिंग है।)

मुख्य परीक्षा, 2004

  • अशुद्ध : एक लड़का, दो जवान और कई महिलाएं आते हैं।
    • शुद्ध : एक लड़का, दो जवान और कई महिलाएँ आती हैं।
  • अशुद्ध : मेरे पीछे तुम्हारा नम्बर है।
    • शुद्ध : मेरे बाद तुम्हारा नम्बर है।
  • अशुद्ध : ऐसी एकाध बातें और देखने में आती है।
    • शुद्ध : ऐसी एकाध बात और देखने में आती हैं। / ऐसी कुछ बातें और देखने में आती है।
  • अशुद्ध : प्रत्येक आदमियों को वहाँ जाना चाहिए।
    • शुद्ध : प्रत्येक आदमी को वहाँ जाना चाहिए।
  • अशुद्ध : अगले वर्ष हमने नौकरी शुरू की थी।
    • शुद्ध : विगत वर्ष हमने नौकरी शुरू की थी। / गत वर्ष हमने नौकरी शुरू की थी। / पिछले वर्ष हमने नौकरी शुरू की थी।

मुख्य परीक्षा, 2006

  • अशुद्ध : जीवन और विज्ञान का घोर संबंध है।
    • शुद्ध : जीवन और विज्ञान का घनिष्ठ संबंध है।
  • अशुद्ध : वह एक महान् अपराधी है।
    • शुद्ध : वह एक कुख्यात अपराधी है। / वह एक बड़ा अपराधी है।
  • अशुद्ध : यह मुझे देखा तो चकरा गया।
    • शुद्ध : उसने मुझे देखा तो चकित रह गया।
  • अशुद्ध : सूरदास अनेक पद लिखे हैं।
    • शुद्ध : सूरदास जी ने अनेक पदों की रचना की है। / सूरदास ने कई पद लिखे हैं।
  • अशुद्ध : भाषण सुनने के बाद मैं वापस लौट आया।
    • शुद्ध : भाषण सुनने के बाद मैं लौट आया।

मुख्य परीक्षा (विशेष), 2008

  • अशुद्ध : माननीय मुख्यमंत्री को अभिनन्दन ग्रन्थ प्रदत्त किया गया।
    • शुद्ध : माननीय मुख्यमंत्री को अभिनन्दन पत्र भेंट किया गया।
  • अशुद्ध : विंध्याचल पर्वत मध्य प्रदेश में है।
    • शुद्ध : विंध्याचल पर्वत मध्य प्रदेश में स्थित है।
  • अशुद्ध : पुलिस ने चोरी के भ्रम में दीनदयाल को पकड़ लिया।
    • शुद्ध : पुलिस ने चोरी के शक में दीनदयाल को पकड़ लिया।
  • अशुद्ध : तुलसी और सूर ब्रजभाषा और अवधी के श्रेष्ठ कवि है।
    • शुद्ध : तुलसी और सूर क्रमशः ब्रजभाषा और अवधी के श्रेष्ठ कवि हैं।
  • अशुद्ध : इन्दिरा गाँधी की मृत्यु पर भारत में दुःख छा गया।
    • शुद्ध : इन्दिरा गाँधी की मृत्यु पर भारत में शोक छा गया।

मुख्य परीक्षा, 2008

  • अशुद्ध : उन्होंने मुस्कुरा दिया।
    • शुद्ध : वे मुस्कुरा दिये।
  • अशुद्ध : दर्शकगणों से अनुरोध है।
    • शुद्ध : दर्शकों से अनुरोध है।
  • अशुद्ध : घड़ी में कितना बजा है?
    • शुद्ध : घड़ी में कितने बजे हैं?
  • अशुद्ध : मुझे संतोष अनुभव हो रहा है।
    • शुद्ध : मुझे संतोष हो रहा है।
  • अशुद्ध : वे चुप लगा गये।
    • शुद्ध : वे चुप हो गये।

मुख्य परीक्षा, 2009

  • अशुद्ध : शराब पीना विष से भयंकर है।
    • शुद्ध : शराब पीना विष से हानिकारक है।
  • अशुद्ध : अश्वमेध का घोड़ा निर्विघ्न चतुर्दिक घूमता रहा।
    • शुद्ध : अश्वमेध का घोड़ा निर्विघ्न दौड़ता रहा।
  • अशुद्ध : पेतृक सम्पत्ति में उसका भी हिस्सा है।
    • शुद्ध : पैतृक सम्पत्ति में उसका भी हिस्सा है।
  • अशुद्ध : मेरा प्राण संकट में है।
    • शुद्ध : मेरे प्राण संकट में हैं।
  • अशुद्ध : पद्मावती अपनी सौन्दर्यता के लिए प्रसिद्ध है।
    • शुद्ध : पद्मावती अपने सौन्दर्य के लिए प्रसिद्ध है।

विविध

  • अशुद्ध : यहाँ पर एक लड़का और एक लड़की बैठा थी। (Upper Sub.:84)
    • शुद्ध : यहाँ पर एक लड़का और एक लड़की बैठे थे।
  • अशुद्ध: मेरे को अब काम नहीं करना। (Upper Sub.:84)
    • शुद्ध : मुझे अब काम नहीं करना।
  • अशुद्ध : वह हँसी से बात टाल गया। (Upper Sub.:84)
    • शुद्ध : वह हँसी में बात टाल गया।
  • अशुद्ध : राम ने नौकर को बोला। (Upper. Sub.:84)
    • शुद्ध : राम ने नौकर को बुलाया।
  • अशुद्ध : वह आप से आप चला गया। (Upper Sub.:84)
    • शुद्ध : वह अपने आप चला गया।
  • अशुद्ध : वह अनेकों बार यह बात कह चुका है। (Upper Sub.:84)
    • शुद्ध : वह अनेक बार यह बात कह चुका है।
  • अशुद्ध : हम वहाँ जाने नहीं सकेंगे। (Upper. Sub.:83)
    • शुद्ध : हम वहाँ जा नहीं सकेंगे।
  • अशुद्ध : तुम्हारा सब काम गलत होता है। (Upper Sub.:83)
    • शुद्ध : तुम्हारे सब काम गलत होते हैं।

सम्बंधित लेख—

Scroll to Top