अध्याहार

अध्याहार का अर्थ है, “वाक्य का अर्थ करते समय कुछ ऐसे शब्दों को लाना जिन्हें वाक्य बनाते समय छोड़ दिया गया है।” ऐसा करने के दो प्रमुख कारण हैं; एक, उनके न रहने पर भी उस प्रसंग वाक्य को समझने में बाधा नहीं पड़ती और द्वितीय, वाक्य छोटा हो जाता है; जैसे—

  • ‘राम जा रहा है और मोहन भी।’

उपर्युक्त वाक्य मूलतः है— ‘राम जा रहा है और मोहन भी जा रहा है।’ किन्तु अन्तिम ‘जा रहा है’ का अध्याहार करके वाक्य को यह संक्षिप्त रूप दे दिया गया।

अध्याहार के भेद

अध्याहार कई प्रकार का होता है;

  1. कर्ता का अध्याहार
    • सुना है राजा साहब के घर चोरी हो गई।
  2. क्रिया का अध्याहार
    • लोकोक्तियों में; जैसे—
      • घर की मुर्गी दाल बराबर
      • नया नौ दिन पुराना सौ दिन
    • सामान्य वाक्यों में; जैसे—
      • राम जा रहा है और मोहन। यहाँ ‘जा रहा है’ का अध्याहार है।
  3. वाक्यांश का अध्याहार
    • प्रश्नोत्तर में; जैसे—
      • प्रश्न— तुम्हारा नाम क्या है? उत्तर—राम (‘मेरा नाम’ तथा ‘है’ का अध्याहार)।
    • अन्यत्र; जैसे—
      • वह ऐसा सीधा है जैसे गाय (‘सीधी होती है’ का अध्याहार)।

संबन्धित लेख—

Scroll to Top