अनुच्छेद 313 / Article 313

परिचय / Introduction

  • भारत का संविधान / Constitution of India
  • भाग 14 / PART XIV
  • संघ और राज्यों के अधीन सेवाएँ / SERVICES UNDER THE UNION AND THE STATES
  • अध्याय 1 / Chapter I
  • सेवाएँ / SERVICES

मूलपाठ

अनुच्छेद 313. संक्रमणकालीन उपबंध— जब तक इस संविधान के अधीन इस निमित्त अन्य उपबंध नहीं किया जाता है तब तक ऐसी सभी विधियाँ जो इस संविधान के प्रारंभ से ठीक पहले प्रवृत्त हैं और किसी ऐसी लोक सेवा या किसी ऐसे पद को, जो इस संविधान के प्रारंभ के पश्चात् अखिल भारतीय सेवा के अथवा संघ या किसी राज्य के अधीन सेवा या पद के रूप में बना रहता है, लागू हैं वहाँ तक प्रवृत्त बनी रहेंगी जहाँ तक वे इस संविधान के उपबंधों से संगत है।

Text

Article 313. Transitional provisions— Until other provision is made in this behalf under this Constitution, all the laws in force immediately before the commencement of this Constitution and applicable to any public service or any post which continues to exist after the commencement of this Constitution, as an all-India service or as service or post under the Union or a State shall continue in force so far as consistent with the provisions of this Constitution.

अनुच्छेद 312क / Article 312A 🔗

अनुच्छेद 314 / Article 314 🔗

Scroll to Top