अनुच्छेद 34 / Article 34

परिचय / Introduction

  • भारत का संविधान / Constitution of India
  • भाग 3 / PART III
  • मूल अधिकार / FUNDAMENTAL RIGHTS
  • सांविधानिक उपचारों का अधिकार / Right to Constitutional Remedies

मूलपाठ

अनुच्छेद 34. जब किसी क्षेत्र में सेना विधि प्रवृत्त है तब इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों पर निर्बंधन— इस भाग के पूर्वगामी उपबंधों में किसी बात के होते हुए भी संसद विधि द्वारा संघ या किसी राज्य की सेवा में किसी व्यक्ति की या किसी अन्य व्यक्ति की किसी ऐसे कार्य के संबंध में क्षतिपूर्ति कर सकेगी जो उसने भारत के राज्यक्षेत्र के भीतर किसी ऐसे क्षेत्र में, जहाँ सेना विधि प्रवृत्त थी, व्यवस्था के बनाए रखने या पुनःस्थापन के संबंध में किया है या ऐसे क्षेत्र में सेना विधि के अधीन पारित दंडादेश, दिए गए दंड, आदिष्ट समपहरण या किए गए अन्य कार्य को विधिमान्य कर सकेगी।

Text

Article 34. Restriction on rights conferred by this Part while martial law is in force in any area— Notwithstanding anything in the foregoing provisions of this Part, Parliament may by law indemnify any person in the service of the Union or of a State or any other person in respect of any act done by him in connection with the maintenance or restoration of order in any area within the territory of India where martial law was in force or validate any sentence passed, punishment inflicted, forfeiture ordered or other act done under martial law in such area.

अनुच्छेद 33 / Article 33 🔗

अनुच्छेद 35 / Article 35 🔗

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top