अनुच्छेद 375 / Article 375

परिचय / Introduction

  • भारत का संविधान / Constitution of India
  • भाग 21 / PART XXI
  • 1[अस्थायी, संक्रमणकालीन और विशेष उपबंध] / 2[TEMPORARY, TRANSITIONAL AND SPECIAL PROVISIONS]

1संविधान (तेरहवाँ संशोधन) अधिनियम, 1962 की धारा 2 द्वारा (1-12-1963 से प्रभावी) “अस्थायी तथा अंतःकालीन उपबंध” के स्थान पर प्रतिस्थापित।

2Subs. by the Constitution (Thirteenth Amendment) Act, 1962, s. 2, for “TEMPORARY AND TRANSITIONAL PROVISIONS” (w.e.f. 1-12-1963).

मूलपाठ

अनुच्छेद 375. संविधान के उपबंधों के अधीन रहते हुए न्यायालयों, प्राधिकारियों और अधिकारियों का कृत्य करते रहना— भारत के राज्यक्षेत्र में सर्वत्र सिविल, दांडिक और राजस्व अधिकारिता वाले सभी न्यायालय और सभी न्यायिक, कार्यपालक और अनुसचिवीय प्राधिकारी और अधिकारी अपने-अपने कृत्यों को, इस संविधान के उपबंधों के अधीन रहते हुए, करते रहेंगे।

Text

Article 375. Courts, authorities and officers to continue to function subject to the provisions of the Constitution— All courts of civil, criminal and revenue jurisdiction, all authorities and all officers, judicial, executive and ministerial, throughout the territory of India, shall continue to exercise their respective functions subject to the provisions of this Constitution.

अनुच्छेद 374 / Article 374 🔗

अनुच्छेद 376 / Article 376 🔗

Scroll to Top