कोष्ठक चिह्न ( )

कोष्ठक का प्रयोग वाक्य के अंतर्गत किसी पद का अर्थ देने या स्पष्ट करने के लिए किया जाता है; जैसे—

  • भाषण (बोलना) और श्रवण (सुनना) भाषा के आधारभूत कौशल हैं।

कोष्ठक का प्रयोग वाक्य के अंतर्गत किसी संदर्भ प्रस्तुत करने के लिए किया जाता है; जैसे—

  • गोदान (प्रेमचंद, 1936)

कोष्ठक का प्रयोग क्रम संख्या इंगित करने के लिए किया जाता है; जैसे—

  • (1) संज्ञा, (2) सर्वनाम, (3) विशेषण

कोष्ठक का प्रयोग भाव या मनोदशा को करने के लिए किया जाता है; जैसे—

  • शिखा (कंपित स्वरों में) : महाकुंभ में मची भगदड़ के कारण कुछ लोग हताहत हुए हैं।

संबन्धित लेख—

Scroll to Top