तारक चिह्न पाद-टिप्पणी (footnotes) देने में लगाये जाते हैं और उन्हें रखकर ऊपर के शब्द अथवा वाक्यांश अथवा वाक्य से सम्बन्ध रखने वाले अंश को पृष्ठ के नीचे लिखते हैं।
पाद टिप्पणी चिह्न (footnotes) का प्रयोग ऊपरी लेख (Super script) के रूप में किया जाता है। यदि एक ही संदर्भ हो तो तारक चिह्न (*) का प्रयोग किया जा सकता है। यदि संदर्भ एक से अधिक हों तो 1, 2, 3 इत्यादि का प्रयोग किया जाता है। अधोलिखित उदाहरण में पाद टिप्पणी का प्रयोग किया गया है।
पाद टिप्पणी
संबन्धित लेख—
- विराम चिह्न : प्रयोग और नियम
- पूर्ण विराम (।)
- अर्ध विराम (;)
- अल्पविराम (,)
- योजक चिह्न (-)
- प्रश्नवाचक चिह्न (?)
- विस्मयादिबोधक चिह्न (!)
- उद्धरण चिह्न
- निर्देशक चिह्न (—)
- कोष्ठक चिह्न ( )
- हंसपद चिह्न (^)
- विवरण चिह्न / अपूर्ण विराम / न्यून विराम — (: और :—)
- लोप विराम / वर्जन-चिह्न— (…)
- लाघव विराम / संक्षेप सूचक चिह्न— (०)
- तुल्यता सूचक चिह्न— (=)