पाद टिप्पणी चिह्न / तारक चिह्न — (*)

तारक चिह्न पाद-टिप्पणी (footnotes) देने में लगाये जाते हैं और उन्हें रखकर ऊपर के शब्द अथवा वाक्यांश अथवा वाक्य से सम्बन्ध रखने वाले अंश को पृष्ठ के नीचे लिखते हैं।

पाद टिप्पणी चिह्न (footnotes) का प्रयोग ऊपरी लेख (Super script) के रूप में किया जाता है। यदि एक ही संदर्भ हो तो तारक चिह्न (*) का प्रयोग किया जा सकता है। यदि संदर्भ एक से अधिक हों तो 1, 2, 3 इत्यादि का प्रयोग किया जाता है। अधोलिखित उदाहरण में पाद टिप्पणी का प्रयोग किया गया है।

  • निर्दोष वाक्य लिखने के लिए शुद्ध वर्तनी1 ,पदक्रम2 , अन्विति3 इत्यादि का ज्ञान आवश्यक है।

पाद टिप्पणी

  1. वर्तनी ↩︎
  2. पदक्रम ↩︎
  3. अन्विति या अन्वय (मेल) ↩︎

संबन्धित लेख—

Scroll to Top