विचारों-भावों को संप्रेषण योग्य बनाने या निहित आशय को स्पष्ट करने के उद्देश्य से वाक्यों में यथास्थान कुछ विराम चिह्नों का प्रयोग होता है, जिन्हें विराम चिह्न कहते हैं।
विराम चिह्नों की आवश्यकता
‘विराम’ का शाब्दिक अर्थ होता है, ठहराव। लेखन मनुष्य के जीवन की एक विशेष मानसिक अवस्था है। लिखते समय विचार या भाव सदा एकरस नहीं रहते, उसमें उतार-चढ़ाव आते हैं। कभी ये विचार अथवा भाव अल्प विराम लेता है तो कभी पूर्ण विराम, कभी विस्मित होता है तो कभी हर्षित। इन्हीं विचारों-भावों को संप्रेषण योग्य बनाने अथवा निहित आशय को स्पष्ट करने के उद्देश्य से वाक्यों में यथास्थान कुछ चिह्नों का प्रयोग होता है, जिन्हें विराम चिह्न कहते हैं।
निहित आशय को स्पष्ट करने, शब्दों और वाक्यों का परस्पर सम्बन्ध बताने, किसी विषय को भिन्न-भिन्न भागों में बाँटकर पढ़ते समय रुकने के लिए विराम चिह्न उपयोगी भूमिका निभाते हैं।
अर्थात् वाक्य के सुन्दर गठन और भावाभिव्यक्ति की स्पष्टता के लिए इन विराम चिह्नों की आवश्यकता और उपयोगिता मानी गयी है। प्रत्येक विराम चिह्न लेखक की विशेष मनोदशा का एक-एक पड़ाव है, उसके ठहराव का संकेत स्थल है।
इस प्रकार विराम चिह्नों का प्रयोग दो दृष्टियों से महत्त्वपूर्ण हो जाता है—
- अर्थ में स्पष्टता लाने के लिए।
- सही बलाघात और अनुतान के लिए।
हिन्दी में प्रयुक्त विराम चिह्न
हिन्दी में निम्नलिखित विराम चिह्नों का प्रयोग अधिक होता है—
- पूर्ण विराम (Full stop)— । और ॥
- अर्ध विराम (Semi colon)— ;
- अल्पविराम (Comma)— ,
- योजक चिह्न (Hyphen) — –
- प्रश्नवाचक चिह्न (Sign of interrogation)— ?
- विस्मयादिबोधक चिह्न (Sign of Exclamation)— !
- उद्धरण चिह्न (Inverted Comma)—
- इकहरे उद्धरण चिह्न (Single Inverted Comma)— ‘ ’
- दुहरे उद्धरण चिह्न (Double Inverted Comma)— “ ”
- निर्देशक चिह्न (Dash)— —
- कोष्ठक चिह्न (Brackets)— ( )
- हंसपद चिह्न— ^
- अपूर्ण विराम / न्यून विराम / विवरण-चिह्न— : / :—
- लोप विराम / वर्जन-चिह्न— …
- लाघव विराम / संक्षेप सूचक चिह्न— ०
- तुल्यता सूचक चिह्न— =
- तारक चिह्न / पाद टिप्पणी चिह्न— *
संबन्धित लेख—
- पूर्ण विराम (।)
- अर्ध विराम (;)
- अल्पविराम (,)
- योजक चिह्न (-)
- प्रश्नवाचक चिह्न (?)
- विस्मयादिबोधक चिह्न (!)
- उद्धरण चिह्न
- निर्देशक चिह्न (—)
- कोष्ठक चिह्न ( )
- हंसपद चिह्न (^)
- विवरण चिह्न / अपूर्ण विराम / न्यून विराम — (: और :—)
- लोप विराम / वर्जन-चिह्न— (…)
- लाघव विराम / संक्षेप सूचक चिह्न— (०)
- तुल्यता सूचक चिह्न— (=)
- पाद टिप्पणी चिह्न / तारक चिह्न — (*)