हंसपद चिह्न (^)

जब लेखन में कोई अंश छूट जाता है तो उसे दिखाने के लिए हंसपद चिह्न (^) का प्रयोग किया जाता है। हंसपद चिह्न को त्रुटि विराम चिह्न भी कहा जाता है।

हंसपद चिह्न (^) प्रयोग के उदाहरण—

  • राम बहुत ^ है। ⇒  राम बहुत परिश्रमी है।
  • राधा यहाँ आ ^ गी। ⇒ राधा यहाँ आएगी।
      परिश्रमी 
राम बहुत ^ है।


राधा यहाँ आ ^ गी।

संबन्धित लेख—

Scroll to Top