अनुच्छेद 186 / Article 186

परिचय / Introduction

  • भारत का संविधान / Constitution of India
  • भाग 6 / PART VI
  • राज्य / THE STATES
  • अध्याय 3 / Chapter III
  • राज्य का विधान-मंडल / THE STATE LEGISLATURE
  • राज्य के विधान-मंडल के अधिकारी / Officers of the State Legislature

मूलपाठ

अनुच्छेद 186. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तथा सभापति और उपसभापति के वेतन और भत्ते— विधान सभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को तथा विधान परिषद् के सभापति और उपसभापति को, ऐसे वेतन और भत्तों का जो राज्य का विधान-मंडल, विधि द्वारा, नियत करे और जब तक इस निमित्त इस प्रकार उपबंध नहीं किया जाता है तब तक ऐसे वेतन और भत्तों का जो दूसरी अनुसूची में विनिर्दिष्ट हैं, संदाय किया जाएगा।

Text

Article 186. Salaries and allowances of the Speaker and Deputy Speaker and the Chairman and Deputy Chairman— There shall be paid to the Speaker and the Deputy Speaker of the Legislative Assembly, and to the Chairman and the Deputy Chairman of the Legislative Council, such salaries and allowances as may be respectively fixed by the Legislature of the State by law and, until provision in that behalf is so made, such salaries and allowances as are specified in the Second Schedule.

अनुच्छेद 185 / Article 185 🔗

अनुच्छेद 187 / Article 187 🔗

Scroll to Top