Daily Current Affairs Quiz: 1 March 2025

👉 Select an option by touching or clicking to mark it as your response.

Q1. According to the NSO’s Final Estimates for the fiscal year 2022-23, India’s Real GDP for that year has recorded a growth rate of: / वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए NSO के अंतिम अनुमानों के अनुसार, उस वर्ष भारत की वास्तविक GDP विकास दर कितनी रही?
A. 8.2%
B. 7.6%
C. 7.2%
D. 10.2%
The correct answer is B. / सही उत्तर B है।
Source: PIB
Q2. Mana village was recently seen in the news due to a devastating avalanche. It is located in: / माना गाँव हाल ही में एक विनाशकारी हिमस्खलन के कारण समाचारों में था। यह कहाँ स्थित है?
A. Sikkim / सिक्किम
B. Arunachal Pradesh / अरुणाचल प्रदेश
C. Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश
D. Uttarakhand / उत्तराखंड
The correct answer is D. / सही उत्तर D है।
Source: DD News
Q3. Which payload onboard Aditya-L1 captured unprecedented details of solar flares in the near-ultraviolet (NUV) band? / आदित्य-एल1 के किस पेलोड ने निकट-अल्ट्रावायलेट (NUV) बैंड में सौर ज्वालाओं का अभूतपूर्व विवरण कैप्चर किया?
A. SoLEXS
B. HEL1OS
C. SUIT
D. VELC
The correct answer is C. / सही उत्तर C है।
Source: PIB
Q4. National Wetland Decadal Change Atlas is prepared by: / राष्ट्रीय आर्द्रभूमि दशकीय परिवर्तन एटलस किसके द्वारा तैयार किया जाता है?
A. Space Applications Centre / अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र
B. National Remote Sensing Centre / राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र
C. Forest Survey of India / भारतीय वन सर्वेक्षण
D. Indian Council of Forestry Research and Education / भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद
The correct answer is A. / सही उत्तर A है।
Source: The Hindu
Q5. Which of the following statements is/are correct about the global wetland scenario? / वैश्विक आर्द्रभूमि परिदृश्य के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. Wetlands provide approximately 41% of global ecosystem services. / आर्द्रभूमियाँ वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं का लगभग 41% प्रदान करती हैं।
2. Since 1900, about 50% of wetland areas have been lost globally. / वैश्विक स्तर पर 1900 ई. से अब तक लगभग 50% आर्द्रभूमि क्षेत्र नष्ट हो चुके हैं।
3. The global wetland surface area has declined by about 25% between 1970 and 2015. / 1970 और 2015 के बीच वैश्विक आर्द्रभूमि पृष्ठक्षेत्र में लगभग 25% की कमी आई है।
A. 1 and 2 only / केवल 1 और 2
B. 2 and 3 only / केवल 2 और 3
C. 1 and 3 only / केवल 1 और 3
D. All / सभी
The correct answer is A. The global wetland surface area has declined by about 35% between 1970 and 2015. / सही उत्तर A है। वैश्विक आर्द्रभूमि पृष्ठक्षेत्र में 1970 और 2015 के बीच लगभग 35% की कमी आई है।
Source: The Hindu
Q6. Which of the following statements is/are correct regarding the recently released report titled ‘Becoming a High-Income Economy in a Generation’? / हाल ही में जारी ‘बीकमिंग ए हाई इनकम इकोनॉमी इन ए जनरेशन’ शीर्षक वाली रिपोर्ट के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. The World Economic Forum has released it. / इसे विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा जारी किया गया है।
2. This report shows India’s economic growth rate averaged 6.3% between 2000 and 2024. / इस रिपोर्ट में दिखाया गया है कि 2000 से 2024 के बीच भारत की औसत आर्थिक वृद्धि दर 6.3% रही।
3. It underlines that India would need to grow by an average of 7.8% per year over the next 22 years to attain high-income status by 2047. / यह रेखांकित करती है कि भारत को 2047 तक उच्च आय वाली स्थिति प्राप्त करने के लिए अगले 22 वर्षों में औसतन 7.8% प्रति वर्ष की दर से वृद्धि करनी होगी।
A. Only 1 and 2 / केवल 1 और 2
B. Only 2 and 3 / केवल 2 और 3
C. Only 1 and 3 / केवल 1 और 3
D. All / सभी
The correct answer is B. The World Bank has released it. / सही उत्तर B है। इसे विश्व बैंक द्वारा जारी किया गया है।
Source: The Hindu | World Bank
Q7. Which of the following statements is/are correct? / निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. Muzaffar Ali founded the Jahan-e-Khusrau festival. / मुजफ्फर अली ने जहां-ए-खुसरो महोत्सव की स्थापना की।
2. The Jahan-e-Khusrau festival recently celebrated its 50th anniversary. / हाल ही में जहां-ए-खुसरो महोत्सव ने अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाई।
A. Only 1 / केवल 1
B. Only 2 / केवल 2
C. Both 1 and 2 / दोनों 1 और 2
D. None / कोई नहीं
The correct answer is A. It recently celebrated its 25th anniversary. / सही उत्तर A है। हाल ही में इसने अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाई।
Source: Indian Express
Q8. Savita Punia, Vandana Katariya, and Sushila Chanu are associated with which sport? / सविता पुनिया, वंदना कटारिया, और सुशीला चानू किस खेल से संबंधित हैं?
A. Kabaddi / कबड्डी
B. Hockey / हॉकी
C. Table Tennis / टेबल टेनिस
D. Archery / तीरंदाजी
The correct answer is B. / सही उत्तर B है।
Source: Indian Express

Daily Current Affairs Quiz: 28 February 2025

Daily Current Affairs Quiz: 2 March 2025

Scroll to Top