Daily Current Affairs Quiz: 2 March 2025

👉 Select an option by touching or clicking to mark it as your response.

Q1. Which of the following statements is/are correct regarding the Raisina Dialogue 2025? / रायसीना डायलॉग 2025 के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. Italian Prime Minister Giorgia Meloni will be the chief guest at the event. / इस कार्यक्रम में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी मुख्य अतिथि होंगी।
2. The Observer Research Foundation is organizing it. / इसे ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन आयोजित कर रहा है।
A. Only 1 / केवल 1
B. Only 2 / केवल 2
C. Both 1 and 2 / दोनों 1 और 2
D. None / कोई नहीं
The correct answer is B. The Prime Minister of New Zealand will be the chief guest at the event. / सही उत्तर B है। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
Source: The Hindu
Q2. The Supreme Court can grant “special leave” to appeal from any judgment or order under: / सर्वोच्च न्यायालय किसी निर्णय या आदेश के विरुद्ध अपील करने के लिए “विशेष अनुमति” प्रदान कर सकता है:
A. Article 133 / अनुच्छेद 133 के अंतर्गत
B. Article 135 / अनुच्छेद 135 के अंतर्गत
C. Article 136 / अनुच्छेद 136 के अंतर्गत
D. Article 139 / अनुच्छेद 139 के अंतर्गत
The correct answer is C. / सही उत्तर C है।
Source: The Hindu
Q3. According to a recent ICMR report, elevated levels of which element in wheat cause sudden hair loss? / ICMR की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, गेहूं में किस तत्व के उच्च स्तर के कारण अचानक बाल झड़ने लगते हैं?
A. Sulfur / सल्फर
B. Silicon / सिलिकॉन
C. Strontium / स्ट्रॉन्शियम
D. Selenium / सेलेनियम
The correct answer is D. / सही उत्तर D है।
Source: The Hindu
Q4. Which of the following statements is/are correct regarding the obesity trend in India as per the National Family Health Survey? / राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार भारत में मोटापे के रुझान के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. The percentage of obese women grew from 20.6% during NFHS-4 (2015-16) to 24% during NFHS-5 (2019-21). / मोटापे से ग्रसित महिलाओं का प्रतिशत NFHS-4 (2015-16) के दौरान 20.6% से बढ़कर NFHS-5 (2019-21) में 24% हो गया।
2. The percentage of obese men grew from 18.9% during NFHS-4 (2015-16) to 22.9% during NFHS-5 (2019-21). / मोटापे से ग्रसित पुरुषों का प्रतिशत NFHS-4 (2015-16) के दौरान 18.9% से बढ़कर NFHS-5 (2019-21) में 22.9% हो गया।
A. Only 1 / केवल 1
B. Only 2 / केवल 2
C. Both 1 and 2 / दोनों 1 और 2
D. None / कोई नहीं
The correct answer is C. / सही उत्तर C है।
Source: The Hindu
Q5. Kurdistan frequently appears in the news concerning the Kurdish nationalist political movement. It primarily includes the regions of: / कुर्दिस्तान अक्सर कुर्द राष्ट्रवादी राजनीतिक आंदोलन के संदर्भ में समाचारों में आता है। इसमें मुख्य रूप से किन क्षेत्रों का समावेश है?
A. Iran, Iraq, Syria, and Türkiye / ईरान, इराक, सीरिया, और तुर्किए
B. Iran, Iraq, Syria, and Lebanon / ईरान, इराक, सीरिया, और लेबनान
C. Iraq, Syria, Jordan, and Turkey / इराक, सीरिया, जॉर्डन, और तुर्किए
D. Iran, Iraq, Syria, and Israel / ईरान, इराक, सीरिया, और इज़राइल
The correct answer is A. / सही उत्तर A है।
Source: Indian Express
Q6. Which of the following statements is/are correct about the Mission for Cotton Productivity, announced in the Union Budget 2025-26? / केंद्रीय बजट 2025-26 में घोषित कपास उत्पादकता मिशन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
1. It will be implemented at a cost of ₹2,500 crore over three years. / इसे तीन वर्षों में ₹2,500 करोड़ की लागत से लागू किया जाएगा।
2. It has three mini-missions focused on improving yield and productivity, modernizing ginning and pressing units, and promoting sustainable natural fibers. / इसमें तीन मिनी-मिशन शामिल हैं, जो उपज और उत्पादकता में सुधार, जिनिंग और प्रेसिंग इकाइयों का आधुनिकीकरण, और धारणीय प्राकृतिक रेशों को बढ़ावा देने पर केंद्रित हैं।
A. Only 1 / केवल 1
B. Only 2 / केवल 2
C. Both 1 and 2 / दोनों 1 और 2
D. None / कोई नहीं
The correct answer is B. It will be implemented at a cost of ₹2,500 crore over five years. / सही उत्तर B है। इसे पांच वर्षों में ₹2,500 करोड़ की लागत से लागू किया जाएगा।
Source: The Hindu

Daily Current Affairs Quiz: 1 March 2025

Daily Current Affairs Quiz: 3 March 2025

Scroll to Top