Daily Current Affairs Quiz: 25 February 2025

👉 Select an option by touching or clicking to mark it as your response.

Q1. Which of the following statements about Similipal Tiger Reserve is/are correct?/ सिमलीपाल टाइगर रिजर्व के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. It is located in the Mayurbhanj District of Odisha./ यह ओडिशा के मयूरभंज जिले में स्थित है।
2. Barehipani, recognized as the highest waterfall in Odisha, is located within its boundaries./ ओडिशा में सबसे ऊंचे झरने के रूप में मान्यता प्राप्त बरेहीपानी इसकी सीमाओं के भीतर स्थित है।
A. Only 1/ केवल 1
B. Only 2/ केवल 2
C. Both 1 and 2/ 1 और 2 दोनों
D. None/ कोई नहीं
The correct answer is C./सही उत्तर C है।
Source: The Hindu and Similipal.org
Q2. Which of the following statements is/are correct according to the recent report by the digital rights organization Access Now? / हाल ही में डिजिटल अधिकार संगठन एक्सेस नाउ की रिपोर्ट के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. India imposed the highest number of Internet shutdowns in 2024. / भारत ने 2024 में सबसे अधिक बार इंटरनेट बंद किया।
2. In 2024, Jammu and Kashmir experienced the highest number of Internet shutdowns among Indian states. / भारतीय राज्यों में 2024 में जम्मू और कश्मीर में सबसे अधिक बार इंटरनेट बंद हुआ।
A. Only 1 / केवल 1
B. Only 2 / केवल 2
C. Both 1 and 2 / दोनों 1 और 2
D. None / कोई नहीं
The correct answer is D. India had the highest number of internet shutdowns among democratic nations. however, Myanmar implemented even more shutdowns. Among Indian states, Manipur imposed the most shutdowns./ सही उत्तर D है। लोकतांत्रिक देशों में भारत में सबसे अधिक बार इंटरनेट बंद किया गया। हालाँकि, म्यांमार में इससे भी अधिक बार शटडाउन किया गया। भारतीय राज्यों में मणिपुर ने सबसे अधिक शटडाउन किए।
Source: Indian Express
Q3. What is India’s defence export target by the year 2029? / वर्ष 2029 तक भारत का रक्षा निर्यात लक्ष्य क्या है?
A. ₹25000 Cr / ₹25000 करोड़
B. ₹50000 Cr / ₹50000 करोड़
C. ₹100000 Cr / ₹100000 करोड़
D. ₹200000 Cr / ₹200000 करोड़
The correct answer is B./ सही उत्तर B है।
Source: The Hindu
Q4. The historic Tea Horse Road connected: / ऐतिहासिक टी हॉर्स मार्ग जोड़ता था:
A. India and China / भारत और चीन को
B. China and Europe / चीन और यूरोप को
C. India and Russia / भारत और रूस को
D. India and Myanmar / भारत और म्यांमार को
The correct answer is A. / सही उत्तर A है।
Source: Indian Express
Q5. Justice Mehr Chand Mahajan Commission (1966) was related to: / न्यायमूर्ति मेहर चंद महाजन आयोग (1966) संबंधित था:
A. Panchayat Raj Institutions / पंचायती राज संस्थाओं से
B. Three-Language Formula / त्रिभाषा सूत्र से
C. Belagavi Border Dispute / बेलगावी सीमा विवाद से
D. Insurance Sector Reforms / बीमा क्षेत्र सुधार से
The correct answer is C. /सही उत्तर C है।
Source: Indian Express
Q6. The term “no limits partnership” frequently appears in the news regarding the partnership between: / “नो लिमिट्स पार्टनरशिप” शब्द प्रायः किसकी साझेदारी के संदर्भ में समाचारों में आता है:
A. Russia and India / रूस और भारत की
B. USA and Taiwan / यूएसए और ताइवान की
C. India and USA / भारत और यूएसए की
D. China and Russia / चीन और रूस की
The correct answer is D. / सही उत्तर D है।
Source: The Hindu
Q7. Why is it challenging to experimentally test the quantum nature of gravity? / गुरुत्वाकर्षण की क्वांटम प्रकृति का प्रयोगात्मक परीक्षण करना क्यों चुनौतीपूर्ण है?
A. Gravity is too weak to have any significant impact on quantum mechanical systems. / गुरुत्वाकर्षण क्वांटम यांत्रिक प्रणालियों पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए बहुत दुर्बल है।
B. Quantum superposition is extremely fragile and difficult to maintain in large objects. / क्वांटम सुपरपोजीशन अत्यंत भंगुर होता है और उसे बड़ी वस्तुओं में बनाए रखना कठिन है।
C. Scientists cannot create the conditions necessary to observe gravity at a microscopic scale. / वैज्ञानिक सूक्ष्म स्तर पर गुरुत्वाकर्षण के प्रेक्षण हेतु आवश्यक स्थितियों को नहीं बना सकते हैं।
D. Classical physics prevents any experimental verification of quantum gravity. / शास्त्रीय भौतिकी क्वांटम गुरुत्वाकर्षण के किसी भी प्रयोगात्मक सत्यापन को रोकता है।
The correct answer is B. / सही उत्तर B है।
Source: The Hindu
Q8. Which of the following statements best describes the difference between classical mechanics and quantum mechanics regarding the observation of a system? / निम्नलिखित में से कौन सा कथन किसी प्रणाली के अवलोकन के संबंध में शास्त्रीय यांत्रिकी और क्वांटम यांत्रिकी के बीच अंतर को सबसे अच्छी तरह से वर्णित करता है?
A. Classical mechanics states that observing a system does not alter it, while quantum mechanics dictates that observing a system forces it into a definite state. / शास्त्रीय यांत्रिकी कहती है कि किसी प्रणाली का अवलोकन करना उसे नहीं बदलता है, जबकि क्वांटम यांत्रिकी कहती है कि किसी प्रणाली का अवलोकन करना उसे एक निश्चित अवस्था में धकेलता है।
B. Classical mechanics states that observing a system forces it into a definite state, while quantum mechanics dictates that observing a system does not alter it. / शास्त्रीय यांत्रिकी कहती है कि किसी प्रणाली का अवलोकन करना उसे एक निश्चित अवस्था में धकेलता है, जबकि क्वांटम यांत्रिकी कहती है कि किसी प्रणाली का अवलोकन करना उसे नहीं बदलता है।
C. Both classical mechanics and quantum mechanics state that observing a system forces it into a definite state. / शास्त्रीय यांत्रिकी और क्वांटम यांत्रिकी दोनों ही कहती हैं कि किसी प्रणाली का अवलोकन करना उसे एक निश्चित अवस्था में धकेलता है।
D. Both classical mechanics and quantum mechanics state that observing a system does not alter it. / शास्त्रीय यांत्रिकी और क्वांटम यांत्रिकी दोनों ही कहती हैं कि किसी प्रणाली का अवलोकन करना उसे नहीं बदलता है।
The correct answer is A. / सही उत्तर A है।
Source: The Hindu

Daily Current Affairs Quiz: 24 February 2025

Daily Current Affairs Quiz: 26 February 2025

Scroll to Top