Daily Current Affairs Quiz: 26 February 2025

👉 Select an option by touching or clicking to mark it as your response.

Q1. Which fundamental right was primarily discussed in the Anuradha Bhasin (2020) case? / अनुराधा भसीन (2020) मामले में मुख्य रूप से किस मौलिक अधिकार पर चर्चा की गई थी?
A. Right to Equality / समानता का अधिकार
B. Right to Freedom of Speech and Expression / वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
C. Right to Life and Personal Liberty / जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार
D. Right to Freedom of Religion / धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
The correct answer is B./ सही उत्तर B है।
Source: The Hindu
Q2. Which of the following statements is/are correct about the three-language formula of India’s National Education Policy (NEP)? / भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के त्रिभाषा सूत्र के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. It was first introduced in the National Education Policy 1968. / इसे पहली बार 1968 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रस्तुत किया गया था।
2. The NEP 2020 specifies that States, regions, and students themselves will choose the languages to be taught as long as at least two of the three languages are native to India. / NEP 2020 यह निर्दिष्ट करता है कि राज्य, क्षेत्र और विद्यार्थी स्वयं ही सिखाई जाने वाली भाषाओं का चयन करेंगे, जब तक कि तीन में से कम से कम दो भाषाएँ भारत की मूल भाषाएँ हों।
A. Only 1 / केवल 1
B. Only 2 / केवल 2
C. Both 1 and 2 / दोनों 1 और 2
D. None / कोई नहीं
The correct answer is C./ सही उत्तर C है।
Source: The Hindu
Q3. Consider the following statements in the context of the 2011 Census data: / 2011 की जनगणना के आंकड़ों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. Approximately 26% of India’s population can speak two languages. / लगभग 26% भारतीय आबादी दो भाषाएँ बोल सकती है।
2. Approximately 7% of India’s population can speak three languages. / लगभग 7% भारतीय आबादी तीन भाषाएँ बोल सकती है।
Which of the above statements is/are correct? / उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
A. Only 1 / केवल 1
B. Only 2 / केवल 2
C. Both 1 and 2 / दोनों 1 और 2
D. None / कोई नहीं
The correct answer is C./ सही उत्तर C है।
Source: The Hindu
Q4. What safeguards are provided under Section 43(5) of Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita for the arrest of a woman by the police after sunset and before sunrise? / भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 43(5) के तहत सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले पुलिस द्वारा किसी महिला की गिरफ्तारी के लिए क्या सुरक्षा उपाय प्रदान किए गए हैं?
1. No such arrest of a woman shall be made except under exceptional circumstances. / असाधारण परिस्थितियों के अतिरिक्त किसी महिला की ऐसी गिरफ्तारी नहीं की जाएगी।
2. In exceptional circumstances, to arrest a woman after sunset and before sunrise, the prior permission of the jurisdictional magistrate must be sought by a female police officer through a written report. / असाधारण परिस्थितियों में, सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले किसी महिला को गिरफ्तार करने के लिए, एक महिला पुलिस अधिकारी को लिखित रिपोर्ट के माध्यम से क्षेत्राधिकार प्राप्त मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति लेनी होगी।
A. Only 1 / केवल 1
B. Only 2 / केवल 2
C. Both 1 and 2 / दोनों 1 और 2
D. None / कोई नहीं
The correct answer is C./ सही उत्तर C है।
Source: The Hindu
Q5. Which of the following statements about the European Commission is/are correct? / यूरोपीय आयोग के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. It is the executive body of the European Union. / यह यूरोपीय संघ की कार्यकारी संस्था है।
2. It is headquartered in Paris. / इसका मुख्यालय पेरिस में है।
3. Christine Lagarde is its current president. / क्रिस्टीन लैगार्ड इसकी वर्तमान अध्यक्ष हैं।
A. Only 1 / केवल 1
B. Only 2 and 3 / केवल 2 और 3
C. Only 3 / केवल 3
D. Only 1 and 2 / केवल 1 और 2
The correct answer is A. The European Commission is headquartered in Brussels, and its President is Ursula von der Leyen./ सही उत्तर A है। यूरोपीय आयोग का मुख्यालय ब्रुसेल्स में है और इसकी अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन हैं।
Source: Indian Express
Q6. Which of the following statements regarding the Simandou mine, which has recently garnered significant media attention, is/are correct? / हाल ही में चर्चा में रही सिमांडौ खदान के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. It is a lithium mine that has been discovered recently. / यह एक हाल ही में खोजी गई लिथियम खदान है।
2. It is situated in China. / यह चीन में स्थित है।
A. Only 1 / केवल 1
B. Only 2 / केवल 2
C. Both 1 and 2 / दोनों 1 और 2
D. None / कोई नहीं
The correct answer is D. It is an iron ore mine, located in Guinea./ सही उत्तर D है। यह गिनी में स्थित एक लौह अयस्क की खदान है।
Source: The Hindu
Q7. The resumed session of the sixteenth meeting of the Conference of the Parties to the Convention on Biological Diversity (COP16) is taking place at: / जैव विविधता अभिसमय के पक्षकारों के सम्मेलन की सोलहवीं बैठक (COP16) का पुनरारंभ सत्र कहाँ आयोजित हो रहा है?
A. Rome / रोम
B. New York / न्यूयॉर्क
C. Bonn / बॉन
D. Madrid / मैड्रिड
The correct answer is A./ सही उत्तर A है।
Source: FAO
Q8. Which of the following statements is/are correct about the NAKSHA initiative? / नक्शा पहल के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. It is a survey initiative under the Digital India Land Records Modernization Programme that aims to update urban land records. / यह डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत एक सर्वेक्षण पहल है, जिसका उद्देश्य शहरी भूमि अभिलेखों को अद्यतन करना करना है।
2. It is spearheaded by the Department of Land Resources under the Ministry of Housing and Urban Affairs. / यह आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत भूमि संसाधन विभाग द्वारा संचालित किया जाता है।
3. It is 100 percent centrally funded. / यह 100 प्रतिशत केंद्र द्वारा वित्तपोषित है।
A. Only 1 / केवल 1
B. Only 2 and 3 / केवल 2 और 3
C. Only 1 and 3 / केवल 1 और 3
D. ALL / सभी
The correct answer is C. It is spearheaded by the Department of Land Resources under the Ministry of Rural Development. / सही उत्तर C है। इसका नेतृत्व ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत भूमि संसाधन विभाग द्वारा किया जाता है।
Source: Indian Express

Daily Current Affairs Quiz: 25 February 2025

Daily Current Affairs Quiz: 27 February 2025

Scroll to Top