Daily Current Affairs Quiz: 27 April 2025

👉 Touch/click an option to select it as an answer. / किसी विकल्प को उत्तर के रूप में चुनने के लिए उसे टच/क्लिक करें।

Q1. Which of the following statements is/are correct regarding the SMILE scheme? / SMILE योजना के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. It was launched in 2022 by the Ministry of Women and Child Development. / इसे 2022 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था।
2. It aims to enhance the nutritional level of children and lactating mothers. / इसका उद्देश्य बच्चों और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण स्तर को बढ़ाना है।
A. Only 1 / केवल 1
B. None / कोई नहीं
C. Only 2 / केवल 2
D. Both 1 and 2 / दोनों
Answer: B. The Ministry of Social Justice and Empowerment launched it in 2022. It focuses on the rehabilitation, medical care, counselling, education, and skill development of transgender individuals and beggars. / उत्तर: B. इसे 2022 में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था। यह ट्रांसजेंडर व्यक्तियों और भिक्षुकों के पुनर्वास, चिकित्सा देखभाल, परामर्श, शिक्षा और कौशल विकास पर केंद्रित है।
Source: Pinwas IAS
Q2. The Shimla Agreement between India and Pakistan was signed on: / भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता कब हुआ था?
A. 2 July 1965 / 2 जुलाई 1965
B. 2 July 1966 / 2 जुलाई 1966
C. 2 July 1971 / 2 जुलाई 1971
D. 2 July 1972 / 2 जुलाई 1972
Answer: D. / उत्तर: D.
Source: Pinwas IAS
Q3. Which of the following startups has been selected to develop India’s first indigenous AI foundational model under the IndiaAI mission? / IndiaAI मिशन के अंतर्गत भारत का पहला स्वदेशी AI फाउंडेशनल मॉडल विकसित करने के लिए निम्नलिखित में से किस स्टार्टअप को चुना गया है?
A. Sarvam AI / सर्वम AI
B. Hind AI / हिंद AI
C. Arya AI / आर्य AI
D. BharatGen / भारतजेन
Answer: A. / उत्तर: A.
Source: Pinwas IAS
Q4. Which of the following statements is/are correct regarding the National Payments Corporation of India (NPCI)? / भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. It is an initiative of the RBI and the Indian Banks’ Association (IBA). / यह RBI और भारतीय बैंक संघ (IBA) की एक पहल है।
2. It is a not-for-profit organization registered under the Companies Act of 2013. / यह कंपनी अधिनियम, 2013 के अंतर्गत पंजीकृत एक लाभ-निरपेक्ष संगठन है।
A. 1 only / केवल 1
B. 2 only / केवल 2
C. Both 1 and 2 / दोनों
D. None / कोई नहीं
Answer: C. / उत्तर: C.
Source: Pinwas IAS
Q5. Consider the following statements and choose the correct answer from the options given below: / निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:
X: Public sector banks hold the majority of shares in the National Payments Corporation of India (NPCI). / X: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के अधिकांश शेयर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक धारण करते हैं।
Y: The Payment and Settlement Systems Act (PSSA), 2007 mandates that organizations engaged in bulk clearing transactions must be majority-owned by public sector banks. / Y: संदाय और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के अनुसार, थोक समाशोधन लेनदेन में लगे संगठनों का बहुलांश स्वामित्व सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पास होना चाहिए।
A. Both X and Y are correct, and Y explains X. / X और Y दोनों सही हैं, और Y द्वारा X की सही व्याख्या हो रही है।
B. Both X and Y are correct, but Y does not explain X. / X और Y दोनों सही हैं, लेकिन Y द्वारा X की सही व्याख्या नहीं हो रही है।
C. X is correct, but Y is incorrect. / X सही है, लेकिन Y गलत है।
D. X is incorrect, but Y is correct. / X गलत है, लेकिन Y सही है।
Answer: A. / उत्तर: A.
Source: Pinwas IAS
Explore Daily Current Affairs Quiz HERE
Join our Telegram channel HERE

Join our Prelims discussion group HERE

Join our Mains discussion group HERE

Scroll to Top