Daily Current Affairs Quiz: 29 March 2025

👉 Touch/click an option to select it as an answer. / किसी विकल्प को उत्तर के रूप में चुनने के लिए उसे टच/क्लिक करें।

Q1. In what situation is it mandatory for the governor to reserve a bill for the President’s consideration? / किस स्थिति में राज्यपाल के लिए किसी विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए सुरक्षित रखना अनिवार्य होता है?
A. If it conflicts with the Directive Principles of State Policy / यदि यह राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों से टकराता है
B. If it contravenes the provisions of the Constitution / यदि यह संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन करता है
C. If it threatens the position of the High Court / यदि यह उच्च न्यायालय की स्थिति को खतरे में डालता है
D. If it infringes upon the fundamental rights of Indian citizens / यदि यह भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है
The correct answer is C. / उत्तर: C.
Source: The Hindu | Interstate Council | Page 317, Indian Polity, M. Laxmikanth (7th edition, English)
Q2. Which of the following statements is/are correct regarding the Electronics Component Manufacturing Scheme approved recently by the Union Cabinet? / हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत इलेक्ट्रॉनिक्स पुर्जों की विनिर्माण योजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. It is based on production-linked incentives and launched with a funding of Rs 22,919 crore. / यह उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन योजना पर आधारित है और 22,919 करोड़ रुपये के वित्त पोषण के साथ शुरू की गई है।
2. The tenure of the scheme is six years with a one-year gestation period. / इस योजना की अवधि छह वर्ष की है, जिसमें एक वर्ष की प्रतीक्षा अवधि है।
A. Only 1 / केवल 1
B. Only 2 / केवल 2
C. Both / दोनों
D. None / कोई नहीं
The correct answer is B. This scheme would not be based on production-linked incentives. Instead, incentives would be pegged to the factory’s turnover and employment creation. / उत्तर: B. यह उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन योजना नहीं होगी, बल्कि इसके अंतर्गत इन्सेन्टिव्स कारखाने के कारोबार और रोजगार सृजन पर आधारित होंगे।
Source: The Hindu | DD News | PIB
Q3. Which of the following statements is/are correct regarding the electronics industry in India for the period from FY 2014-15 to FY 2023-24? / वित्त वर्ष 2014-15 से 2023-24 की अवधि के लिए भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. The domestic production of electronic goods has increased at a compound annual growth rate (CAGR) of over 17%. / इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का घरेलू उत्पादन 17% से अधिक की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ा है।
2. The export of electronic goods from India has increased at a CAGR of more than 20%. / भारत से इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का निर्यात 20% से अधिक के CAGR से बढ़ा है।
A. Only 1 / केवल 1
B. Only 2 / केवल 2
C. Both / दोनों
D. None / कोई नहीं
The correct answer is C. / उत्तर: C.
Source: DD News
Q4. Which of the following statements is/are NOT correct about the core industries of India? / भारत की कोर इंडस्ट्रीज के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही नहीं है/हैं?
1. They are eleven in number. / इनकी संख्या ग्यारह है।
2. They contribute 40.27% to the Index of Industrial Production (IIP). / वे औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में 40.27% का योगदान करती हैं।
A. Only 1 / केवल 1
B. Only 2 / केवल 2
C. Both / दोनों
D. None / कोई नहीं
The correct answer is A. They are eight in number. / उत्तर: A. इनकी संख्या आठ है।
Source: Ministry of Commerce & Industry | The Hindu
Q5. The Cybersecurity and Cyber Resilience Framework (CSCRF) for protecting data and IT infrastructure has been launched by: / डेटा और आईटी बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए साइबर सिक्योरिटी एंड साइबर रेज़िलिएन्स फ्रेमवर्क (CSCRF) किसके द्वारा शुरू किया गया है?
A. Reserve Bank of India / भारतीय रिजर्व बैंक
B. Securities and Exchange Board of India / भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
C. Ministry of Electronics & Information Technology / इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
D. Indian Banks’ Association / भारतीय बैंक संघ
The correct answer is B. / उत्तर: B.
Source: The Hindu
Q6. Which of the following statements is/are correct regarding the Competition Commission of India (CCI)? / भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. It is a statutory body established in 2002. / यह एक वैधानिक निकाय है, जिसकी स्थापना 2002 में की गई थी।
2. Its decisions can be contested in the National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT). / इसके निर्णयों को नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) में चुनौती दी जा सकती है।
A. Only 1 / केवल 1
B. Only 2 / केवल 2
C. Both / दोनों
D. None / कोई नहीं
The correct answer is B. It is a statutory body formed in 2003 under the Competition Act of 2002. / उत्तर: B. यह 2002 के प्रतिस्पर्धा अधिनियम के तहत 2003 में गठित एक वैधानिक निकाय है।
Source: The Hindu | CCI Act | CCI Institutional Framework
Q7. Which of the following pairs is/are correctly matched? / निम्नलिखित में से कौन से युग्म सही सुमेलित हैं?
1. Port-au-Prince – Capital of Haiti / पोर्ट-ओ-प्रिंस – हैती की राजधानी
2. KIA Rebels – Myanmar / KIA विद्रोही – म्यांमार
3. Beirut – Capital of Lebanon / बेरूत – लेबनान की राजधानी
A. Only 1 / केवल 1
B. Only 1 and 3 / केवल 1 और 3
C. Only 2 and 3 / केवल 2 और 3
D. All / सभी
The correct answer is D. / उत्तर: D.
Source: The Hindu | The Hindu ePaper | The Hindu ePaper
Q8. What is the purpose of the Operation Brahma recently launched by the India? / हाल ही में भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन ब्रह्मा का उद्देश्य क्या है?
A. To aid Myanmar earthquake victims / म्यांमार भूकंप पीड़ितों की सहायता करना
B. To rescue Indians stranded in Sudan / सूडान में फंसे भारतीयों को बचाना
C. To clean the oil pollution in the Indian Ocean / हिंद महासागर में तेल प्रदूषण को साफ करना
D. To combat the illegal wildlife trade / अवैध वन्यजीव व्यापार से निपटना
The correct answer is A. / उत्तर: A.
Source: PIB
Daily Current Affairs Quiz: 28 March 2025
Daily Current Affairs Quiz: 30 March 2025
Explore our Daily Current Affairs Quizzes HERE
Join our Telegram channel HERE

Join our Prelims discussion group HERE

Join our Mains discussion group HERE

Scroll to Top