भूमिका
तार ( Telegram ) एक शीघ्रगामी व्यवस्था थी। इसे किसी आवश्यक विषय या प्रकरण पर भेजा जाता था। इसका उपयोग किसी कार्य की अनिवार्यता और सामान्य पत्र के लिये समय न होने की स्थिति में किया जाता था। इसके माध्यम से संक्षिप्त किन्तु स्पष्ट संदेश भेजा जाता था।
- तार सेवा का प्रारम्भ 5 नवंबर, 1850 (कलकत्ता – डायमंड हार्बर)
- टेलीग्राम सर्विस की समाप्ति 14 जुलाई, 2013
तार-सेवा का समापन
|
तार भेजते समय आवश्यक ध्यातव्य बातें
- भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए।
- समाचार या संदेश संक्षिप्त होना चाहिए।
- टेलीग्राम-फार्म पर पहले यह संकेत दिया जाता है कि यह तार वरीयता की दृष्टि से निम्न है – साधारण, द्रुतगामी।
- इसकी प्रतिलिपि सुरक्षित रख ली जाती थी।
- यह आवश्यक एवं अनिवार्य स्थिति में ही भेजा जाता था क्योंकि इसका अर्थ संदेश अतिशीघ्र पहुँचाना होता था।
- टेलीग्राम-फार्म के नीचे एक लाइन अंकित रहती है। उसके नीचे भेजने वाले का पूरा पता लिखा जाता है। प्रेषक को इसकी अदायगी नहीं करनी पड़ती थी।
- टेलीग्राम की प्रतिलिपि सामान्य डाक द्वारा टेलीग्राम की पुष्टि के निमित्त भेजी जाती थी।
- राजकीय तार पर सर्विस स्टाम्प लगता है।
ध्यातव्य तथ्य
|
महत्त्व
- टेलीग्राम एक शीघ्र गति से सूचना सम्प्रेषण की तीव्रतम-प्रणाली थी।
- इसकी विश्वसनीयता और मान्यता वैधानिक होती थी।
- इसमें विषयगत गंभीरता के अनुरूप प्राप्तकर्ता द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाती थी।
विशेषताएँ
- गोपनीय विषयों के संदर्भ में इसमें कूट भाषा का प्रयोग होता था।
- शासकीय एवं राजकीय तार पर सर्विस स्टाम्प लगाया जाता था।
- टेलीग्राम-फार्म में नीचे एक लाइन खींची गयी होती है और उस लाइन के बाद नीचे लिखे विस्तृत पता की गिनती नहीं की जाती है न ही उसका भुगतान किया जाता था।
- शीघ्रता और अनिवार्यता में इसको प्राथमिकता दी जाती थी।
तार के प्रकार एवं वरीयताएँ
प्रकार :-
- अंतर्देशीय तार
- समुद्री तार
- स्पष्टभाषी तार
- कूटभाषा या बीजांक तार
- राजकीय तार
- द्रुत तार
प्राथमिकताएँ या वरीयता कोटि :-
- संकट आदेश (O.S) जीवन रक्षा के लिए
- अति या अविलंब तात्कालिक (most urgent)
- तात्कालिक या अविलम्ब (immediate)
- आवश्यक (important)
- तुरन्त (express)
- सैन्य तात्कालिक
प्रारूप और उदाहरण
प्रारूप —
उदाहरण – १
उदाहरण – २
सरकारी पत्र ( Official Letter )
कार्यालय आदेश ( Office Order )
अधिसूचना / विज्ञप्ति ( Notification )
कार्यालय ज्ञाप ( Office Memorandum )